Advertisement

किन्नरों को उपलब्ध हो रोजगार- बीजेपी


किन्नरों को उपलब्ध हो रोजगार- बीजेपी
SHARES

समाज में अभी भी किन्नरों को एक अलग निगाह से देखा जाता है, उन्हें जो सम्मान और रुतबा मिलना चाहिए था उससे अभी भी किन्नर वंचित हैं। इसे देखते हुए बीजेपी की महिला नगरसेवक रीटा मकवाना ने किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें भी रोजगार उपलब्ध कराने और इस पर कानून बनाने की मांग की।

किन्नरों को भी दो रोजगार

दक्षिण मुंबई की वॉर्ड नंबर 222 की नगरसेवक रीटा मकवाना ने महिला कल्याण समिति को पत्र लिखा कर निवेदन किया कि किन्नरों को आज भी भीख मांग कर गुजारा करना पड़ता है इसीलिए इन्हे भी रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यही नहीं रीटा ने गरीब और विधवा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन, घरघंटी सहित अन्य वस्तुएं देने की भी मांग की ताकि उन्हें भी समाज में एक उचित स्थान मिल सके।


अभी भी पिछड़े हुए 

रीटा ने कहा कि किन्नर समुदाय शिक्षा में अभी भी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि सरकार द्वारा इन्हे चुनाव में वोट डालने और चुनाव लड़ने जैसे कई अधिकार देकर इन्हे मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके जो सम्मान और इज्जत इन्हे मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है. ये अभी भी अपना गुजारा भीख मांग कर करते हैं।

निधी उपलब्ध कराई जाए 

रीटा ने पत्र में आगे लिखा है कि कीन्नर भी समाज में आर्थिक रूप से सक्षम और स्वावलंबी बन सकें इसीलिए उनके लिए आर्थिक रूप से कई कदम उठाने पड़ेगे। रीटा ने किन्नरों के लिए विशेष निधी उपलब्ध कराने की भी मांग की।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें