Advertisement

IIT-BOMBAY में फिर घुसी गाय, चबा डाली किताब

एक बार फिर से IIT-BOMBAY के हॉस्टल नंबर 3 में गाय घुस गयी और वहां रखे किताबें चबा डाली।इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

IIT-BOMBAY में फिर घुसी गाय, चबा डाली किताब
SHARES

पिछले कुछ दिनों से IIT-BOMBAY चर्चा में है, यह चर्चा किसी खास थिसीस या इन्वेंशन को लेकर नहीं बल्कि गायों के वजह से है। अभी अधिक दिन नहीं बीते जब IIT-BOMBAY की एक चलती हुई क्लास में गाय घुस गयी थी, इसका विडियो भी वायरल हुआ था। अब एक बार फिर से IIT-BOMBAY के हॉस्टल नंबर 3 में गाय घुस गयी और वहां रखे किताबें चबा डाली।इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

गाय का जो विडियो वायरल हुआ है उसमे एक गाय किताब खातें हुए दिखाई दे रही है। वैसे तो BOMBAY-IIT में कुत्तों का घूमना आम बात है लेकिन अक्सर यहां गायें भी घूमती हुई दिखाई दे जाती हैं। लेकिन पह पहली बार है कि जब एक गाय होस्टल के कमरे में घुस कर किताबें खा गयी हो।

इस गाय के विडियो को पोस्ट करते हुए एक छात्र ने लिखा है कि अब हम काउ फर्स्ट पॉलिसी के साथ रियल इंडिया बना रहे हैं! न्यू इंडिया, गायों के लिए, गौमाता की जय।

एक अन्य छात्र ने लिखा है कि ब्रेकिंग - Desi #Cow को #IIT में प्रवेश मिलता है - # मुंबई में गाय IIT के छात्रावास के कमरे में प्रवेश करती है, जो की एक किताब को खाती है।

एक दुसरे छात्र ने लिखा कि क्या गाय ने जेईई (JEE) पास कर ली है?  

विडियो वायरल होने के बाद अब यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर छात्रों में नाराजगी भी है। मैनेजमेंट की तरफ से एक कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही गयी है।

इससे पहले भी जुलाई में आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में गाय आ गई थी और क्लास रूम तक चली गई थी। तब बीच में ही क्लास रोकनी पड़ी थी। उस वक्त भी मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, लेकिन मामले में काफी चर्चा के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह है कि एक बार फिर गाय बेरोकटोक संस्थान में चली आई। जुलाई में ही गाय ने एक इंटर्न को घायल कर दिया था।

पढ़ें: IIT बॉम्बे में चालू लेक्चर में घूसी मवेशी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें