Advertisement

गाय के दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी!

गाय के दूध विक्री दर में आगामी 8 जून से प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि होने वाली है। 2 रुपए बढ़ने से अब जो दूध 42 रुपए लीटर मिल रहा था, अब 44 रुपए लीटर मिलेगा।

गाय के दूध में 2 रुपए की बढ़ोतरी!
SHARES

गाय के दूध विक्री दर में आगामी 8 जून से प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि होने वाली है। 2 रुपए बढ़ने से अब जो दूध 42 रुपए लीटर मिल रहा था, अब 44 रुपए लीटर मिलेगा। दूध की दरों में वृद्धि का निर्णय सहकारी दूध संघ की बैठक में लिया गया है। कुछ दिन पहले ही अमूल के दूध में 2 रपए की वृद्धि हुई थी। 

मुंबई मिल्क असोसिएशन के अंतर्गत मुंबई और ठाणे में लगभग 1 हजार 700 डेरी हैं। बढ़ी हुई दूध की दरों के अनुसार आगामी शनिवार से गाय के दूध के लिए आपको 44 रुपए खर्चने होंगे। वहीं भैंस के दूध के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। भैंस के दूध की कीमत में अप्रैल में प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके अनुसार 64 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला दूध 66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

दूध संघ का कहना है, जानवरों के चारे में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, साथ ही काम करने वालो की वेतन और खर्च भी बढ़े हैं। जिसकी वजह से दूध की दरों में वृद्धि करनी पड़ी है। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें