Advertisement

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 4 हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे


छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 4 हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे
SHARES

बिजली की बचत सहि‍त वायुसंचालन में सुधार के लिए मध्‍य रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा उपनगरीय सर्कल में चार 24 फीट के हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे लगाए गये हैं। वायुसंचालन में सुधार के अतिरिक्‍त इन पंखों से वार्षिक 3,03,452 रूपए के बिजली बिल की बचत होगी।


मध्‍य रेल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी नरेन्‍द्र पाटील ने बताया कि परीक्षण के आधार पर एक हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखा लगाया गया था, जिसकी यात्रियों ने काफी सराहना की तथा इससे ऊर्जा की भी बचत हुई। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि 24 पारंपारिक पंखों को हटाकर 4 हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे लगाये जाएंगे जिससे बिजली की बचत होगी तथा ध्‍वनि‍ प्रदूषण भी नहीं होगा।

       हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे की खासियत-

  1. हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे अपने केन्‍द्र से बडी मात्रा में हवा को बहुत दूर तक फैलाते हैं तथा ये अपने चारों ओर 20 मीटर (1500 वर्ग फीट) तक हवा को प्रवाहि‍त करते है।
  2. हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे की औसत ऊर्जा खपत 810 वॉट है।
  3. इससे इसकी संचलन लागत 80% तक कम हो जाती है।
  4. हवा का एक समान वितरण होता है।
  5. कम ध्‍वनि‍ स्‍तर तथा ध्‍वनि‍ प्रदूषण रहि‍त होने के साथ हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड पंखे बिना आवाज किये चलते है।
  6. हाई वॉल्‍यूम लो स्‍पीड वाले पंखों का रख-रखाव तथा मरम्‍मत की लागत बहुत कम है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें