Advertisement

दादर स्टेशन की घटना , ट्रेन ने नीचे आते आते बची महिला!

मोटरमैन की सूझबूझ के कारण महिला को बचाया गया

दादर स्टेशन की घटना , ट्रेन ने नीचे आते आते बची महिला!
SHARES

एक मशहुर कहावत है , 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई', इस कहावत को सच कर दिखाया है दादर में हुई एक घटना ने। दरअसल दादर स्टेशन पर सीसीटीवी में एक वीडियों कैद हुआ है जिसमें एक महिला की जान ट्रेन के नीचे आते आते बची।  सीसीटीवी में कैद हुआ तस्वीर के मुताबिक किस तरह एक महिला ट्रेन से टकराने के बावजूद जीवित बच जाती है। इसे उपरवाले का चमत्कार कह लीजिये या फिर लोकल ट्रेन चला रहे मोटरमैन की सूझबूझ।


क्या है मामला

घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की है। प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने के लिए एक महिला रेल ट्रैक क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान सीएसएमटी से कसार जाने वाली लोकल ट्रेन सामने से आ गई। इससे पहले की महिला प्लेटफॉर्म पर चढ़ पाती वह ट्रेन की चपेट में आ गई। लेकिन सतर्क मोटरमैन ने महिला को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाई और कुछ दूर चलने के बाद ट्रेन रुक गई। इस घटना में महिला को कुछ चोट जरुर आई है लेकिन वह खतरे से बाहर है।


सीसीटीवी में कैप्चर किये गए वीडियों के मुताबिक  ट्रेन से टकराने के बाद महिला प्लेटफार्म पर आ गई लेकिन ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही थी। तुरंत ही मोटर मैन ने ट्रेन रोकी जिसके बाद जीआरपी के कॉन्स्टेबल और आम नागरिक वहां पर पहुंच गए, जिन्होंने महिलाओं के राहत और बचाव का कार्य पूरा किया। मोटरमैन की सुझबुझ के कारण एक बार से महिला को नया जीवन मिला।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें