Advertisement

ये क्या..? नाले का कचरा फिर नाले में


ये क्या..? नाले का कचरा फिर नाले में
SHARES

मुंबई में मानसून करीब आ रहा है बीएमसी ने हर नाले और गटर की सफाई का काम शुरू कर दिया है। बावजूद इसके आज भी कई जगह नाले भरे पड़े हैं। नाले के कचरों को निकालकर जो बाहर रखा है वे कई दिन तक नहीं उठाने के कारण फिर से नाले में ही गिर रहे हैं।

दहिसर पूर्व एसवी रोड एचपी पेट्रोल पम्प के पास डायमोडा इंडस्ट्रियल इस्टेट के बगल का नाला पूरी तरह भरा हुआ है। 3 दिन पहले इस नाले के कचरे को साफ करके सड़क के किनारे रखा था, वह कचरा फिर इसी नाले में गिर रहा है। इस नाले की सफाई भी नहीं की जा रही है। आस-पास के लोग इसकी दुर्गन्ध से जहां परेशान हैं, वहीं मौसमी बीमारियां भी फ़ैलने का खतरा मंडरा रहा है।

इस सम्बन्ध में संतोष पारिख ने इसकी शिकायत बीएमसी आर उत्तर विभाग में जाकर की, लेकिन अभी तक ना तो सड़क पर पड़ा कचरा ही हटाया गया है और ना ही नाले की सफाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में मनपा आर उत्तर विभाग के मेंटेनेंस के असिस्टेंट इंजीनियर गणेश मुंडे से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें