Advertisement

मुंबई में धोकादायक पेड़ों की खोज के लिए ‘ट्री रडार’ लेनें की मांग

शिवसेनेा नगरसेविका समृद्धी काते ने बीएमसी से ये मांग की है।

मुंबई में धोकादायक पेड़ों की खोज के लिए ‘ट्री रडार’ लेनें की मांग
SHARES

मुंबई में पिछलें कुछ दिनों से पेड़ो के गिरने से लोगों की मौत की घटनाएं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जिसे देखते हुए अब मुंबई में ट्री रडार तकनीक की मांग बढ़ गई है। इस तकनीक के सहारे धोकादायक पेड़ों को पहचाना जा सकता है और उनके गिरने से होनेवाले हादसों को रोका जा सकता है।


आर्थिक तंगी के चलते अंधेरी बीएमसी की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या

शिवसेना ने की मांग 

शिवसेनेा नगरसेविका समृद्धी काते ने बीएमसी से मांग की है की पिछलें कुछ महीनों में पेड़ों के गिरने से कुछ लोगों के मौत की घटनाएं सामने आई है,जिन्हे रोकने के लिए बीएमसी को 'ट्री रडार' तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए और ऐसी घटनाओं पर काबू पाना चाहिए।


कमला मिल हादसा : फरार आरोपियों पर एक लाख रूपये इनाम की घोषणा

ताकी कम हो सके घटनाएं

विश्व में तापमान के बढ़ने से पर्यावरण में बदलाव आ रहा है। जिसके कारण बरसात के साथ साथ अन्य मौसम में पेड़ो के गिरने की घटनाएं सामने आ रही है जिससे ना ही सिर्फ लोगों की जानें जा रही है बल्की पेड़ों का सभी सही तरह से रख रखाव नहीं हो पा रहा है। ऐसी घटनाएं भविष्य में हो इसके लिए जरुरी कदम उठाने की आवश्यकता है। शिवसेना नगरसेविका समृद्धी का कहना है की अगर बीएमसी ट्री रडार जैसे नए तकनीक का इस्तेमाल करती है तो भविष्य में पेड़ो के गिरने और उनसे होनेवाली मौंत की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें