कमला मिल हादसा : फरार आरोपियों पर एक लाख रूपये इनाम की घोषणा

इन आरोपियों की कोई भी सूचना देने वालों को पुलिस 1 लाख रूपये का इनाम देगी।

कमला मिल हादसा : फरार आरोपियों पर एक लाख रूपये इनाम की घोषणा
SHARES

अपने आप को बेहद ही आधुनिक बनाने का दावा करने वाली मुंबई पुलिस कमला मिल हादसे के आरोपियों के समक्ष नतमस्तक हो गयी है।कमला मिला आग हादसे के लिए जिम्मेदार माने जा रहे तीन मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पहुँच से बाहर हैं। पुलिस को अभी तक इनकी कोई खोज खबर नहीं है। पुलिस ने अब इनकी गिरफ्तारी के लिए एक नया दांव खेला है। इन आरोपियों की कोई भी सूचना देने वालों को पुलिस 1 लाख रूपये का इनाम देगी।


यह भी पढ़ें : कमला मिल आग हादसा : मोजोस के मालिक ने दर्ज कराया बयान


कानून के लम्बे हाथ से अभी भी दूर

कमला मिल आग हादसे के बाद पुलिस वन-अबव के तीनों संचालक आरोपियों कृपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिजीत मानकर के खिलाफ केस भी दर्ज किया था, लेकिन हादसे के 8 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है।


यह भी पढ़ें : कमला मिल आग: मुख्य आरोपियों की भागने में मदद के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत


दबाव में किया इनाम की घोषणा

इन सभी विरोधियों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। यही नहीं जांच में पुलिस ने इन्हे रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन इससे भी पुलिस कोई कुछ खास हासिल नहीं हुआ। पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था, आख़िरकार पुलिस ने इन आरोपियों के सिर पर एक लाख रूपये का इनाम रख दिया।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें