मरिन लाइन्स- मरिन लाइन्स स्टेशन के निकट फुटपाथ पर इन दिनों कुछ लोगों ने अवैध तरिके से घर बना लिए है। इनमें से कई लोग दिन में भीख मांगते है और रात को इन घरों में सोते है। आने जाने वाले लोगो को इससे कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है। सी विभाग के अधिकारी जिवक घेगडमल का कहना है कि हम इस अवैध कब्जे पर पहले भी कार्रवाई कर चुके है और बहुत जल्द ही दोबारा इस पर कार्रवाई करेंगे।