Advertisement

धारावी में फिर सामने नहीं आया कोरोना का नया केस

अभी दो दिन पहले ही धारावी में ऐसा सातवीं बार हुआ था जब कोई भी नया केस सामने नहीं आया था।

धारावी में फिर सामने नहीं आया कोरोना का नया केस
SHARES

कोरोना (Covid19) केस को लेकर धारावी (dharavi) से लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर धारावी इलाके से कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। ऐसा आठवीं बार हुआ है जब इस स्लम इलाके से कोई भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है। अभी दो दिन पहले ही धारावी में ऐसा सातवीं बार हुआ था जब कोई भी नया केस सामने नहीं आया था।

धारावी में इस साल भी दूसरी लहर के आने के बाद कोरोना (coronavirus) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था। हालांकि, धारावीकरों और मुंबई महानगर पालिका (BMC) के प्रयत्नों का ही असर है कि, एक बार फिर सेे धारावी में मरीजों की संख्या शून्य हो गई है।

BMC की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक धारावी में मंगलवार और सोमवार को भी कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला। इसलिए यह धारावीकरों के लिए और मुंबई नगर निगम प्रशासन के लिए भी सांत्वना का विषय है। हालांकि अभी भी धारावी में 11 एक्टिव मरीज हैं।

इस साल फरवरी महीने में धारावी में जीरो पेशेंट डे (zero patient day in dharavi)था। हालांकि, अगले तीन से चार महीनों में धारावी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। इसलिए दूसरी लहर के बाद लगातार दो दिन जीरो पेशेंट होने से BMC के लिए अहम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुआ धारावी कोरोना मुक्त

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें