Advertisement

सड़क का डिवाइडर बना मौत का डिवाइडर


सड़क का डिवाइडर बना मौत का डिवाइडर
SHARES

अगर आप मालाड से बोरीवली की तरफ जाते है या फिर बोरीवली से मालाड की तरफ जाते है तो समता नगर पोलिस्टेशन से पहले और बिग बाजार के पास हाईवे के बीचों बीच डिवाइडर है जो अब मौत का डिवाइडर बन चुका है, क्योंकि इस डिवाइडर की फिनिशिंग खत्म हो चुकी है। आते जाते तेज रफ्तार में यह दिखाई भी नही देता है। इसी वजह से आए दिन कोई न कोई इस डिवाइडर पर दुर्घटना होती है बावजूद इसे प्रशासन इस डिवाइडर को बनाने का काम नहीं कर रहा है।

पी.डब्लू.डी के नार्थ जोन के अधिकारी इन्सुलिन का कहना है कि यह डिवाइडर हाईवे एक्सटेंशन का डिवाइडर है, अगर इसे हटा देंगे तो ब्रिज के ऊपर प्रभाव पड़ेगा और अगर इस पर फिनिशिंग करेंगे तो भी ब्रिज पर अतिरिक्त भार आ जायेगा जिससे ब्रिज के गिरने की सम्भवना है। तो वही समता नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ जांच अधिकारी दिलीप यादव ने भी इस डिवाइडर को लेकर कई शिकायत की है, शिकायत के बाद एक अधिकारी ने जगह का  जायजा तो लिया लेकिन कार्रवाई कुछ नही की।

यादव ने एक सुझाव भी दिया कि अगर फिनिशिंग नही की जा सकती तो कम से कम डिवाइडर के पास एक बड़ी स्ट्रीट लाइट लगया जा सकता है जिससे आने जाने वाले लोगों को  डिवाइडर तो दिखेगा और वे दुर्घटना से बच सकेंगे।

यही वो स्थान है जहां एक सड़क दुर्घटना के बाद बांद्रा के रिजवी कॉलेज में पढ़ने वाले मीरा रोड निवासी छात्र साद तीरंदाज (20) और बिलाल अंसारी (20) की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि तेज गति में होने की वजह से अक्सर वाहन चालकों को यह जानलेवा डिवाइडर दिखाई नहीं देता है, जिसके चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें