Advertisement

डिवेलपमेंट प्लान के कार्यों के लिए 2000 तक के कागजात वाले होंगे पात्र

बीएमसी के रोड विस्तार और डिवेलपमेंट प्लान के कार्यों से प्रभावितों के लिए 2000 तक के कागजात वालों को पात्र माना जाएगा

डिवेलपमेंट प्लान के कार्यों के लिए 2000 तक के कागजात वाले होंगे पात्र
SHARES

बीएमसी के  रोड विस्तार और डिवेलपमेंट प्लान के कार्यों से प्रभावितों के लिए  2000 तक के कागजात वालों को पात्र माना जाएगा। बीएमसी के समुह नेताओं की बैठक में इसका फैसला किया गया।  इससे पहले तक नॉन स्लम इलाकों में निवासी घरों के लिए 1962 और व्यवसायिक स्थलों के लिए 1964 के पहले के कागजात देने पर ही पात्र होते थे।

व्यवसायिक स्थलों वालों ने की थी शिकायत

व्यवसायिक स्थलों के लिए 1964 के पहले के कागजात देने पर ही पात्र होते थे। हालांकी कई दुकाने ऐसी थई की जो 1964 के बाद खुली।  दुकानदारों की शिकायतों के अनुसार 1999 के स्लम वाले पात्र माने जाते हैं तो 1967 के दुकानदार क्यों नहीं?

दुकानदारों की इस शिकायत को देखते हुए बीएमसी ने अब बीएमसी के सभी कार्यों के प्रभावित होनेवाले लोगों को  2000 तक के कागजात वालों को पात्र माना जाएगा। बीएमसी के इस फैसले के बाद उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिनकी जगह रोड चौड़िकरण या फिर बीएमसी के किसी औऱ कार्य में जाएगी।  

यह भी पढ़े- तीन से पांच जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका- मौसम विभाग

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें