Advertisement

डोंबिवली मे प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों को पातालगंगा मे होगा स्थांतरण

उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने इस बात की जानकारी दी

डोंबिवली मे  प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों को पातालगंगा मे होगा स्थांतरण
SHARES

उद्यमियों और नागरिकों से चर्चा के बाद भी डोंबिवली एमआईडीसी( DOMBIVALI MIDC)  में प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जा सका है।  राष्ट्रीय हरित मध्यस्थता एवं पर्यावरण विभाग के बार-बार निर्देश के बावजूद जिन कंपनियों ने प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया है। ऐसी कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं। 

 उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने दी जानकारी

इसलिए जो कंपनियां रिहायशी कॉलोनी से 50 मीटर दूर हैं, वे यहां उत्पादन न करें।  उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने महाराष्ट्र विधान परिषद नियम 93 के तहत प्रस्तुत एक बयान के जवाब में कहा कि इस तरह के प्रदूषणकारी कारखानों को इस उद्देश्य के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।

मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि कंपनियां की जगह  डोंबिवली से  हटाई नहीं जा रही है सिर्फ उनका उत्पादन की जगह को पातालगंगा भेजा जा रहा है।  इस संबंध में विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड ने सवाल किया था।

यह भी पढ़ेहोली के मौके पर मध्य रेलवे ने चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें