Advertisement

लता दीदी के स्मारक पर ना हो राजनीति - हृदयनाथ मंगेशकर

बीजेपी विधायक राम कदम ने शिवाजी पार्क में लता दीदी के स्मारक बनाने की मांग की थी , जिसपर मनसे ने असहमति जताई है

लता दीदी के स्मारक पर ना हो राजनीति - हृदयनाथ मंगेशकर
SHARES

स्वर्गिय लतादीदी के जाने से आकाश मे बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उस अन्तरिक्ष में यदि बहुत सी गंगा बह भी जाए तो भी वह शून्य नहीं भरेगी।  स्वर्गिय लता मंगेशकर( lata mangeshkar)  का अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क( shivaji park )  में किया गया।  लेकिन अब उनके स्मारक को लेकर राजनीति जारी है।  हालांकी इस बीच लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने राजीतिक पार्टियों से साफ कहा की उन्हे लता दीदी के स्मारक पर किसी भी तरह की राजनीति नही चाहिए। 

6 फरवरी को हुआ था निधन

भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। दूसरे दिन से ही विभिन्न बीजेपी विधायक राम कदम ने मांग की कि शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का स्मारक बनाया जाए। हृदयनाथ मंगेशकर ने इस पृष्ठभूमि  पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

संगीत विद्यालय शुरू करने का वादा 

राज्य सरकार ने लता मंगेशकर को एक संगीत विद्यालय शुरू करने का वादा किया था। यह मांग खुद दीदी ने की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री उदय सामंत और आदित्य ठाकरे ने इसे स्वीकार कर इसकी तैयारी कर ली है।

संगीत विद्यालय का नाम लता दीदी के नाम पर रखा जा रहा है। इससे बड़ा कोई दूसरा स्मारक नहीं है। हृदयनाथ मंगेशकर ने यह भी स्पष्ट किया कि आस्था को श्रद्धांजलि देने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेफोटो गैलरी- स्वर्गीय लता मंगेशकर को अंतिम विदाई!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें