Advertisement

डॉ. कफील खान को मुंबई से किया गया गिरफ्तार

डॉ. कफील पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने और केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।

डॉ. कफील खान को मुंबई से किया गया गिरफ्तार
SHARES

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के बाद चर्चा में आये डॉ. कफील खान को उत्तर प्रदेश  एसटीएफ ने बुधवार 29 जनवरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। डॉ. कफील पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने और केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले में डॉ. कफील खान के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

 भड़काऊ भाषण देने का आरोप

स्पेशल टास्क फोर्स का कहना है की डॉ. कफ़ील ख़ान ने अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन क़ानून(CAA) के विरोध में हुई रैली (rally ) में भड़काऊ भाषण दिया था और इस मामले में अलीगढ़ में दर्ज मुक़दमे में वह फरार   थे। उन्होंने बताया कि डॉ. कफ़ील के ख़िलाफ़ 13 दिसंबर को आईपीसी की धारा 153-(धर्म के आधार पर द्वेष फैलाना) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था। डॉ. कफ़ील ने यह भाषण 12 दिसंबर को दिया था।  डॉ. कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाब--सैयद गेट पर करीब 600 छात्रों की सभा को सम्बोधित किया था। इस दौरान डॉ. कफील ने नागरिकता संशोधन के संबंध में भ्रामक तथ्य बताते हुए भड़काऊ भाषण दिया था। 

 पूरे भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग

इसके साथ ही टास्क फोर्स का कहा है की  डॉ. कफ़ील ख़ान  ने  गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने डॉ. कफील के पूरे भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। इसके आधार पर सब इंस्पेक्टर दानिश ने डॉ. कफील के खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। बुधवार 29 जनवरी को इंस्पेक्टर बृजेन्द्र शर्मा और प्रमोद वर्मा की टीम ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ेमानखुर्द इलाके में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज गिरा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें