Advertisement

मुंबई में कंटेन्मेंट जोन में सब्जी खरीदने और बेचने पर लगी पाबंदी

देखा गया कि लोग सुबह-सुबह सब्जी के लिए बहुत भीड़ कर रहे हैं। समझाने पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद यह सख्ती की गई है।

मुंबई में कंटेन्मेंट जोन में सब्जी खरीदने और बेचने पर लगी पाबंदी
SHARES


मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सख्त फैसला लेते हुए निर्णय लिया गया कि अब कंटेन्मेंट जोन के लोगों को सब्जी खरीदने की छूट वापस ले ली है। मतलब अब कंटेन्मेंट जोन परिसर में सब्जी बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है। मुम्बई में अभी 241 कंटेन्मेंट जोन हैं।

अभी तक मुंबई में कंटेन्मेंट ज़ोन के लोगों को सब्जी और जरूरी सामान के लिए आने-जाने की छूट मिलती थी। पर ऐसा देखा गया कि लोग सुबह-सुबह सब्जी के लिए बहुत भीड़ कर रहे हैं। समझाने पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद यह सख्ती की गई है।

देश में कोविड 19 (Coronavirus) महामारी का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी से महाराष्ट्र भी सबसे अधिक रोगियों के साथ देश मे पहले स्थान पर है। हालांकि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की घोषणा की गई है। लेकिन ऐसे भी कई एरिया हैं जहां के लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं। हालांकि पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। 

 ताजा आकंड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय 1018  लोग कोरोना से पीड़ित हैं। राज्य की ताजा स्थिति इस प्रकार है:

महाराष्ट्र : 1018 कोरोना मरीज हुए।
मुँबई - 116
पुणे - 18
अहमदनगर - 3
Buldhana 2
Thane corp 2
Nagpur corp 3
Satara 1
Abad Corp 3
Ratnagiri 1
Sangali - 1
कुल मरीज : 150

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें