Advertisement

एडवांस प्रॉपर्टी टैक्स भरिये और पाइये छूट, बीएमसी की योजना

बीएमसी द्वारा अर्ली बर्ड इंसेंटिव योजना जारी की गयी है इस योजना के अंतर्गत एडवांस या फिर समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

एडवांस प्रॉपर्टी टैक्स भरिये और पाइये छूट, बीएमसी की योजना
SHARES

बीएमसी द्वारा लिया जाने वाला प्रॉपर्टी टैक्स अगर आप एडवांस में जमा करेंगे तो प्रॉपर्टी टैक्स पर आपको 2 से 4 फीसदी की छूट मिलेगी। बीएमसी द्वारा अर्ली बर्ड इंसेंटिव योजना जारी की गयी है इस योजना के अंतर्गत एडवांस या फिर समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर टैक्स में छूट दी जाएगी।


2010 से हुई थी योजना की शुरुआत 

बताया जाता है कि बीएमसी द्वारा जो अर्ली बर्ड इंसेटिव योजना की शुरुआत की गयी है इसे 2010 से ही लागू किया गया है। अब 2018-19 के लिए भी अब इसे लागू किया गया है। पिछले साल 1 लाख 8 हजार 99 ग्राहकों ने इस योजना का लाभ उठाते हुए 685.14 करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया था। इसमें ग्राहकों को कुल 15.48 रूपये की छूट मिली थी।

कर निर्धारण व संकलन विभाग के प्रमुख अधिकारी देवीदास क्षीरसागर ने बताया कि यह योजना जवाहर लाल नेहरू पुनरुथान अभियान के अंतर्गत हर साल लागू की जाती है। इस योजना में 30 जून 2018 से या फिर उसके पहले प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर अप्रैल से सितंबर 2018 के प्रॉपर्टी टैक्स के बिलों पर 2 फीसदी तो अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 4 फीसदी छूट मिलेगी। जबकि जुलाई 2018 से प्रॉपर्टी टैक्स भरने या उसके पहले भरने पर एक से तीन फीसदी की छूट मिलेगी।

 
योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 

सन 2015-16
प्रॉपर्टी के मालिक  : 75 हजार 651
जमा हुई राशि  : 439.07 करोड़
मिली छूट  : 8 करोड़ रुपये

सन २2016-17
प्रॉपर्टी के मालिक  : 89000
जमा हुई राशि : 1000 करोड़
मिली छूट  : 11.80 करोड़ रुपये

सन 2017-18
प्रॉपर्टी के मालिक : 1लाख 08 हजार 99
जमा हुई राशि : 685.14 करोड़ रुपये
मिली छूट  : 15.48 करोड़ रुपये

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें