Advertisement

पालघर में एक बार फिर भूकंप के झटके

भूकंप की वजह से डहानु तालुका के दुंदलवाड़ी गांव में 10 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र सुबह 5.38 बजे महसूस किया गया।

पालघर में एक बार फिर भूकंप के झटके
SHARES

मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से डहानु तालुका के दुंदलवाड़ी गांव में 10 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र सुबह 5.38 बजे महसूस किया गया।

जिले का दहानू क्षेत्र पिछले साल नवंबर से इस तरह के झटके महसूस कर रहा है, जिनमें से अधिकांश दुंदलवाड़ी गांव के आसपास केंद्रित हैं। कुछ दिनों पहले भी पालघर में इसी तरह के भूकंप के झटके आए थे। जुलाई के महिने में आए भूकंप ने एक बार फिर से लोगों को सदमें डाल दिया है। एक ही दिन में कई बार भूकंप के झटके जुलाई के महीने में आए भूकंप की वजह से लगे। 9 बजकर 49 मिनत पर 2.4 रिस्टर स्केल, 12 बजकर 33 मिनट पर 2.2 रिस्टर स्केल, 12 बजकर 36  मिनट पर  1.9 रिस्टर स्केल,  1 बजकर मिनट पर 4.8 रिस्टर स्केल का  धक्का लगा।  इन सबके बाद फिर से एक बार   1 बजकर6 मिनट पर और बजकर 12 मिनट पर जोरदार धक्का लगा। 

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं।

यह भी पढ़े- ईद पर बिके 1.97 लाख जानवर

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें