Advertisement

जानबूझकर परिक्षा में लेट आनेवाले बच्चों की होगी जांच-विनोद तावड़े


जानबूझकर परिक्षा में लेट आनेवाले बच्चों की होगी जांच-विनोद तावड़े
SHARES

मुंबई - जानबूझकर परिक्षा में लेट आनेवाले बच्चों की जांच के आदेश सारे विभागीय मंडलों को दे दिये गए है। जिसकी जानकारी शिक्षक मंत्री विनोद तावडे ने दी। जानबूझ कर परिक्षा में लेट आनेवाले छात्रों ने कही वायरल हुई मैसेज से किसी तरह का लाभ तो नहीं लिया। इस बात की जांच करने के बाद दोषी पाए जानेवाले छात्रों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

28 फरवरी से 25 मार्च तक बीरहवी की परीक्षा में मुंबई विभाग मंडल में मराठी, एसपी, गणित विषयों की प्रश्नपत्रिका परीक्षा शुरु होने के पहले ही वॉट्सएप पर वायरल होने लगी थी। जिस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें