Advertisement

कमला मिल हादसा : हादसे की पुनरावृत्ति न हो, पर्यावरण विभाग ने 5 होटलों को भेजा नोटिस


कमला मिल हादसा : हादसे की पुनरावृत्ति न हो, पर्यावरण विभाग ने 5 होटलों को भेजा नोटिस
SHARES

कमला मिल हादसे की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पर्यावरण विभाग के द्वारा एक महिम शुरू की गयी है। इस मुहीम के अंतर्गत पर्यावरण की रडार पर कुल 30 होटल्स है लेकिन इस समय पांच होटलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, साथ ही अन्य होटलों के बारे में भी पर्यावरण विभाग जानकरी हासिल कर रहा है।


इन होटलों को भेजा गया है नोटिस 

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिन होटलों को नोटिस भेजा गया है उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया है। जिन होटलों को नोटिस भेजा गया है उनके नाम होटल रेसीडेंसी, शरयू प्रॉपर्टी एंड होटल प्रा. लिमिटेड, होटल पवई , होटल इस्टर्न इंटरनेशनल, और दादर का होटल रामी है।

एक अधिकारी ने बताया कि इन होटलों में नियमों का उल्लंघन किया गया है साथ ही अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों का भी उल्लंघन किया गया है। कई होटलों के पास एनओसी नहीं है, इसीलिए इन्हे नोटिस भेजा गया है।

आखिर ऐसा हर बार क्यों होता है कि दुर्घटना के बाद ही प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद टूटती है। पर्यावरण विभाग यह नोटिस पहले भी भेज सकती थी, लेकिन जब पानी नाक से ऊपर हो जाता है तभी कार्रवाई की जाती है।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें