Advertisement

रानी बाग में इविनिंग वॉक बंद।


रानी बाग में इविनिंग वॉक बंद।
SHARES

भायखला के वीरमाता जिजाबाई भोसले उद्यान में पेंग्विन को देखने के लिए जहां एक ओर टीकट दरों में वृद्धी की गई तो वही दूसरी तरफ उद्यान प्रशासन लोगों को एक और झटका देने जा रहा है। मॉर्निंग वॉर्क के लिए इस उद्यान में आनेवाले लोगों को अब हर महिने के लिए 150 रुपये देने होंगे। साथ ही शाम के समय पर यहा पर वॉकिंग की सुविधा बंद की जाएगी।

उद्यान में पेंग्विन को देखने के लिए 12 साल के उपर के लोगों से जहां 100 रुपये लेने का निर्णय किया है तो वही दूसरी ओर 3 से 12 साल के बच्चो से 25 रुपये लिए जाएंगे। लेकिन जिस परिवार में माता पिता और 12 साल के दो बच्चे होंगे उनसे 100 रुपये लिए जाएंगे। बाजार व उद्यान समिति में इसे मंजूरी मिलने के बाद अब इसे स्थाई समिती में भेजा गया है।

उद्यान में सूबह 6 से लेकर 8 बजे तक लोग मॉर्मिग वॉक करते है। अभी तक उनसे 30 रुपये महिने के लिए जाते थे जिसमें वह मॉर्निंग और इविनिंग वॉक करते थे। लेकिन अब बीएमसी के फैसले के बाद उन्हे मॉर्निग वॉके के लिए 150 रुपये देने होंगे तो वही इविनिंग वॉक पूरी तरह बंद कर दी गई है।

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा की बीजेपी इसका विरोध करती है। लेकिन बीएमसी में बीजेपी के नेता मनोज कोटक ने इस प्रस्ताव का जरा भी विरोध नहीं किया। समिती अध्यक्षा सान्वी तांडेल ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा की प्रस्ताव का बीजेपी ने विरोध नहीं किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें