Advertisement

करोड़ों रूपये के नकली ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट जब्त

एफडीए ने मुंबई में तीन स्थानों पर छापा मार कर करोड़ो रूपये के नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों के नाम पर थे जो भारत में धड़ल्ले से बेचे जाते हैं।

करोड़ों रूपये के नकली ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट जब्त
SHARES

पुरुष हो या महिला, अक्सर सुंदर दिखने के लिए लोग आँख बंद करके महंगे दाम वाला ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं बगैर यह जाने कि वह ब्यूटी प्रोडक्ट कैसा है? और उसका असर उनके ऊपर कैसा पड़ेगा? इसी का फायदा उठाते हैं नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाले लोग। एफडीए ने मुंबई में तीन स्थानों पर छापा मार कर करोड़ो रूपये के नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सभी नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों के नाम पर थे जो भारत में धड़ल्ले से बेचे जाते हैं। 



एफडीए को मिली सूचना 
एफडीए को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का गैंग भंगार वालों के यहां से छोटी बड़ी पुरानी शीशी की बोतलें और कचरे में फेंके गए ब्यूटी प्रोडक्ट के पाउच कम दाम में खरीदते हैं और उन्हें साफ कर उनमे नकली क्रीम भर कर फिर से उन्हें बाजार में असली कंपनी के प्रोडक्ट के नाम पर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। इनमें ब्यूटी क्रीम, शैम्पू, कंडीशनर जैसे प्रोडक्ट शामिल होते हैं।
यही नहीं एफडीए को यह भी सूचना मिली कि इन नकली प्रोडक्ट को सैलून और पार्लरों में भी ग्राहकों के ऊपर अप्लाई किये जाते हैं। एफडीए के अधिकारीयों ने 4 मई को मुंबई के तीन स्थानों पर छापा मारा और करोड़ो रूपये के नकली माल जब्त किया।


 इन स्थानों पर मारा छापा 
 अधिकारीयों ने अंधेरी पश्चिम स्थित नवरंग सिनेमा के पास स्थित मे. बायो कॉस्मेटिक्स नामकी एक कंपनी में छापा मारा। इस कंपनी में शैम्पू और कंडीशन बनाया जाता था। पुलिस ने इस कंपनी में छापा मार कर 40 लाख रूपये का नकली ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किया साथ ही 3.38 लाख रूपये का कच्चा माल सहित अन्य सामान भी बरामद किया।  

साकीनाका के सेठिया नगर की चाल नंबर 2 के एक घर में छापा मारा गया। यहां से एफडीए के अधिकारियों को बड़ी मात्रा में पुरानी शीशी बोतल और पाउच मिले। इन्हीं शीशी बोतलों और पाउच में नकली क्रीम भर कर इनमे बड़ी बड़ी कंपनियों के लेबल लगा कर इन्हे मार्केट में बेचा जाता था। पुलिस ने यहां से 90 लाख रूपये के माल सहित अन्य सामग्रियां जब्त की। यहां से पुलिस ने एक पुजारी नामके एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

इस पूछताछ में पुजारी ने बताया कि उसने नकली शैम्पू और कंडीशनर हेनरी डिसूजा नामके एक शख्स से ख़रीदा था. पूछताछ के बाद अधिकारियों ने डिसूजा के पार्लर में छापा मारा वहां से 4.88 लाख रूपये के नकली ब्यूटी सामान को जब्त किया।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें