Advertisement

शिवशाही स्लीपर बस के एसी कोच के टिकट होंगे सस्ते

एसटी महामंडल ने एसी किरायों में कमी का फैसला लिया है।

शिवशाही स्लीपर बस के एसी कोच के टिकट होंगे सस्ते
SHARES

राज्य में बढ़ती प्राइवेट बसों की प्रतिस्पर्धा से देखते हुए अब शिवशाही स्लीपर बस के किरायों में भी बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके बाद शिवशाही बसों में यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली। जिसके बाद अब शिवसाही बस के एसी किरायों को कम करने का फैसला किया गया है। एसटी महामंडल ने एसी किरायों में कमी का फैसला लिया है।

संचालक मंडल ने दी मंजूरी
एसटी के संचालक मंडल ने इस बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। मंडल के इस फैसले के बाद अब जल्द ही लोग शिवशाही बसों में सस्ते में सफर कर सकते है। शिवशाही बस शाम को 5 से 6 बजे तक चलती है। किरायें में बढ़ोत्तरी के कारण बसों में यात्रा करनेवालों की संख्या में काफी कमी आई थी।

फिलहाल एसटी निगम के पास 74 एसी स्लीपर शिवशाही बसें हैं जो राज्य में 36 सड़को पर चल रही है।

यह भी पढ़ेनये साल के पहले वर्किंग दिन में ही मध्य रेलवे बाधित

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें