Advertisement

बाजार में बिक रही नकली 'डेयरी मिल्क', रहें सावधान


बाजार में बिक रही नकली 'डेयरी मिल्क', रहें सावधान
SHARES

बच्चों को बड़ो को भी चॉकलेट्स कितना पसंद है यह तो सभी जानते हैं और चॉकलेट्स अगर 'डेयरी मिल्क' हो तो फिर क्या कहने। लेकिन अब इन्हे खाने से पहले जरा संभल जाइये, क्योंकि आप जो डेयरी मिल्क की चॉकलेट्स खा रहे हैं वो नकली भी हो सकती है, और जिनके खाने से आप पर आफत आ सकती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने मस्जिद बंदर इलाके से 17.35 लाख रूपये की नकली 'डेयरी मिल्क' चॉकलेट्स बरामद की है।

 
लाखो रूपये के नकली डेयरी मिल्क जप्त 
FDA के सह आयुक्त शैलेश आढाव ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मस्जिद बंदर इलाके में स्थित बेंसान हाउस में नकली चॉकलेट्स बेची जा रही है। जब हमने यहां टीम के साथ ए. एच. इंटरप्राइजेस दुकान पर छापा मारा तो हमे 'डेयरी मिल्क' के कई नकली चॉकलेट्स मिले।

आढव ने आगे कहा कि इन चॉकलेट्स के पैकेट पर शाकाहारी का लोगो (हरे रंग का डॉट) नहीं था, साथ ही ये लोग बिना FDA की मंजूरी के ही चॉकलेट्स बेच रहे थे। यही नहीं चॉकलेट्स के रेपर पर कोई दिशानिर्देश भी नहीं छापा हुआ था।

FDA वालों के मुताबिक उन्होंने छापा मार कर यहां से 165 ग्राम के 19284 डेयरी मिल्क का पैकेट जप्त किया। जप्त हुए सभी पैकिटों का मूल्य 17लाख 53 हजार 560 रूपये है। इन चॉकलेट्स के नूमनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। साथ ही इन चॉकलेट्स को जिन दुकानदारों को बेचा जाता था उनसे भी पूछताछ हो रही है।

आढाव ने कहा कि चॉकलेट्स खरीदते समय लोग ध्यान दें और हर सामान का बिल दुकानदार से मांगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें