Advertisement

गंदगी का साम्राज्य


गंदगी का साम्राज्य
SHARES

वडाला – वडाला स्थित दीनबंधू, पारधी व आदर्श रमाई नगर में कचरे का साम्राज स्थापित है। जिसकी वजह से रहिवासी कई बीमारियों की गिरफ्त में जकड़ रहे हैं। यहां पर गंदगी की सबसे बड़ी वजह है परिसर में बहने वाला नाला। इस नाले की बारिश से पहले सिर्फ आधी अधूरी सफाई ही की जाती है, उसके बाद बीएमसी इस ओर ढूंकती भी नहीं है। इसके खिलाफ मनसे कार्यकर्ता संजय रणदिवे ने मोर्चा निकाला पर बीएमसी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें