Advertisement

बेटी करें पढ़ाई इसीलिए मां-बाप उसे घर में छोड़ कर चले गये बाहर, लेकिन घर आने पर मिली लड़की की लाश

इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि, श्रावणी के माता-पिता रविवार को एक शादी में गए थे और अपनी बेटी को घर छोड़ गए थे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए उसे अंदर बंद कर दिया था कि वह बाहर नहीं जाएगी और वह उसकी पढ़ाई करेगी।

बेटी करें पढ़ाई इसीलिए मां-बाप उसे घर में छोड़ कर चले गये बाहर, लेकिन घर आने पर मिली लड़की की लाश
SHARES

मुंबई के दादर में एक नाबालिग लड़की की मौत का बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यह लड़की अपने कमरे में सो रही थी कि अचानक आग लग गयी और लड़की उसी आग की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी। चौकानें वाली बात यह है कि लड़की के मां-बाप लड़की का दरवाजा बाहर से बंद करके एक शादी में चले गये थे ताकि लड़की घर में आराम से पढ़ें और वह कहीं बाहर न जा पाए। लड़की के पिता वकोला पुलिस स्टेशन में पुलिस नायक कि पोस्ट पर कार्यरत हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का नाम श्रावणी चव्हाण जिसकी उम्र 16 साल थी। रविवार को श्रावणी के मां-बाप एक शादी में गये लेकिन उन्होंने श्रावणी को घर पर ही छोड़ दिया ताकि वह पढ़ाई कर सके। यही नहीं घर वालों ने बाहर से ताला भी मार दिया ताकि श्रावणी घर में पढ़ाई ही कर सके अरु वह कहीं बाहर न जा पाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को दादर थाने के कंपाउंड में स्थित पांच मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल के एक क्वार्टर में दोपहर करीब 1.45 बजे धमाका हुआ और आग लग गयी। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को बुलाया। दमकल विभाग ने तीन घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। 

इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि, श्रावणी के माता-पिता रविवार को एक शादी में गए थे और अपनी बेटी को घर छोड़ गए थे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए उसे अंदर बंद कर दिया था कि वह बाहर नहीं जाएगी और वह उसकी पढ़ाई करेगी।

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि, कमरे घटनास्थल से केरोसिन की खाली कैन मिली थी। साथ ही घर के एयर कंडीशन में शॉर्ट-सर्किट से धमाका होने का संदेह जताया जा रहा है। अब पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है। 

पढ़ें: दादर पुलिस स्टेशन काॅलनी में सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक युवती की मौत

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें