Advertisement

मध्य रेलवे ने भारत की पहली ई-शौचालय की शुरुआत

भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा प्रयोग होने जा रहा है। पायलेट प्रॉजेक्ट के रूप में इसे लगाया गया है, यात्रियों के फीडबैक के बाद अन्य ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया जाएगा।

मध्य रेलवे ने भारत की पहली ई-शौचालय की शुरुआत
SHARES

मध्य रेलवे ने एलटीटी यानी लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर एक्सप्रेस (11013) की एसी बोगी में ई-शौचालय शौचालय शुरू किया है। भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा प्रयोग होने जा रहा है। पायलेट प्रॉजेक्ट के रूप में इसे लगाया गया है, यात्रियों के फीडबैक के बाद अन्य ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया जाएगा। मध्य रेलवे ने इसकी शुरुआत विश्व शौचालय दिवस के दिन किया।

क्या खास है इसमें
इस शौचालय की खूबी है कि शौचालय के दरवाजे के खुलने मात्र से शौचालय पैन स्वचालित रूप से फ्लश हो जाता है। पांच बार उपयोग करने से फर्श अपने आप साफ़ हो जायेगा। इसका फ्लोर मजबूत और टिकाऊ वस्तुओं से बना है। साथ ही इसमें कई सेंसर और इंटिग्रेटेड सिस्टम भी लगे हैं।

आधुनिकीकरण को बढ़ावा
इस इनोवेटिव ई-शौचालय की संकल्पना तिरुवनथपुरा के 'इराम' द्वारा बनाई गयी है। पहले इन ट्रेनों में शौचालयों में सफाई का अभाव होता था। लेकिन इनके उपयोग से अब साफ सफाई तो रहेंगी ही साथ ही आधुनिकीकरण को बढ़ावा भी मिलेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें