Advertisement

आज है 1 जून, आज से होंगे ये बदलाव


आज है 1 जून, आज से होंगे ये बदलाव
SHARES

सरकार की तरफ से 1 जून के बाद से कई बदलाव किए गए हैं। 1 जून से हो रहे बदलावों को आपको जरूर जानना चाहिए। आज से 'अनलॉक 1'  शुरू होगा तो 200 नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया तो 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' व्यवस्था भी आज से ही शुरू हो रही है। इसके अलावा LPG के दाम भी बढ़ाये गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से,

अनलॉक 1 की शरुआत

आज से यानी 1 जून से अनलॉक वन की शुरुआत हो रही है जो 30 जून तक रहेगा। इसकी शुरुआत कुछ चरणों से होगी। अनलॉक 1 में धीरे- धीरे धार्मिक स्थल, दुकानों को खोलने, पार्क में जाने के अलावा एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि, राज्यों को अगर कहीं लगता है तो वह पाबंदियां लगा सकते हैं, जिसकी जानकारी वह पहले से ही दे देंगे।

वन नेशन, वन राशन कार्ड'

वन नेशन वन राशन कार्ड व्यवस्था के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड होल्डर अब आज से देश के 20 राज्यों के किसी भी फेयर प्राइस शॉप से आपने कोटे का अनाज ले सकते हैं। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक १ अगस्त 2020 से उत्तराखडं, नागालैंड और मणिपुर भी 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' व्यवस्था से जुड़ जायेंगे। अगर ये राज्य जुड़ते हैं तो इस व्यवस्था से जुड़ने वाले राज्यों की संख्या कुल 23 हो जाएगी। जो कि अभी 20 ही है। ओडिशा, मिजोरम और सिक्किम 1 जून से 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' व्यवस्था में शामिल हो गए हैं। सरकार ने मार्च 2021 तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस व्यवस्था से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

200 नॉन AC ट्रेन

देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी लाखों प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं, जो अपने गांव जाना चाहते हैं। ऐसे में रेलवे ने 01 जून से 200 नॉन-एसी स्‍पेशल ट्रेनें (Non AC special trains) चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। 12 मई से चल रही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें अलग है।

अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में 'लोकल' सामान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल या स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की अपील की है. इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया है कि 1 जून से अब अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में देसी उत्पादों की बिक्री की जाएगी. 

LPG के दाम बढ़ जाएंगे
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने जून 2020 के लिए LPG के दामों में वृद्धि कर दी। इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलिंडर की कीमत में बदलाव लागू होता है। सोमवार को घरेलू गैस की कीमत में बदलाव संभव है। जून में आर्थिक गतिविधि में तेजी आएगी और पेट्रोल-डीजल की डिमांड भी बढ़ेगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें