Advertisement

सिनेकामगारो का हड़ताल पांचवे दिन भी जारी


सिनेकामगारो का हड़ताल पांचवे दिन भी जारी
SHARES

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्रीज के ढाई लाख कामगार और टेक्निशियन 14 अगस्त की रात से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन था। आज भी मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी स्टुडियो के बाहर फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया।

25 हजार के आसपास सिनेकामगार और कलाकार फिल्मसिटी स्टुडियो के बाहर जमा हो गये। इस दौरान फेडरेशन की कई यूनियनों के सदस्यों ने अपने शरीर पर नारा लिखवाकर फिल्म निर्माताओं का विरोध किया। आज भी इस हड़ताल से फिल्मसिटी सहित कई जगह शुटिंग प्रभावित हुयी। इस दौरान महिला और पुरुष कामगारों ने एकताकपूर, जेडी मजिठिया और फिल्मनिर्माताओं के खिलाफ नारेबाजी की। पत्रकारों से बात करते हुये फेडरेशन के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी और जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा ने कहा कि निर्माता कामगारों और कलाकारों का शोषण कर रहे हैं।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज संगठन के बैनर तले हो रही इस हड़ताल में 22 यूनियन शामिल हुयी हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले 2.50 लाख कर्मचारी हड़ताल पर गये हैं। हड़ताल की वजह से फिल्म की शूटिंग के लिए स्टूडियो बुकिंग भी बंद हो गई है। और जहां हमेशा चहलपहल रहती थी उन स्टुडियो में अब सन्नाटा पसर गया है। फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी और जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिठवा का कहना है की हमारी फिल्म और टेलीविजन शो निमातार्ओं की मांग मजदूरों के लिए है। ये फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्रीज के सभी कामगारों , टैक्निशियनों और कलाकारों के हक मांग है। इन लोगों की सबसे बड़ी मांग ये है कि जहां पर फिल्म की शूटिंग होती है वहां पर साफ सफाई नहीं रहती, शौचालय की सुविधा नहीं रहती, बहुत गंदगी रहती है।

फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बड़े लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का समर्थन करते हैं लेकिन जहां पर फिल्म की शूटिंग होती है वहां पर स्वच्छता कोई नहीं देखता। साफ-सफाई और सुरक्षा की मांग के अलावा आठ घंटे की शिफ्ट हो और हर अतिरिक्त घंटे के लिए डबल पेमेंट होनी चाहिए. हर क्राफ्ट के सभी कामगारों, टैक्निशियनों और कलाकारों आदि की चाहे वह मंथली हो या डेलीपैड, पारिश्रमिक में तत्काल वाजिब बढ़ोत्तरी, बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, मिनीमम रेट से कम पर एग्रीमेंट नहीं माना जाएगा, साथ ही जॉब सुरक्षा , उत्तम खानपान और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधायें और ट्रेड यूनियन के प्रावधान हमारी प्रमुख मांग है।
फेडरेशन का कहना है की फिल्म निमार्ता कोशिश कर रहे हैं हमारे लोगों को तोड़ने के लिए लेकिन हम टूटने वाले नहीं है, जब तक हमारी मांग फिल्म निमार्ता और निर्देशक लिखित रूप से नहीं मानेंगे तब तक ये हड़ताल खत्म नहीं होगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें