Advertisement

गणपति विसर्जन के दौरान इस बार अधिक रहा शोर का स्तर


गणपति विसर्जन के दौरान इस बार अधिक रहा शोर का स्तर
SHARES

इस साल बप्पा के पहले विसर्जन में शहर में आवाज के पैमाना पिछलें साल की अपेक्षा अधिक पाया गया। आवाज़ फाउंडेशन के सुमाइरा अब्दुलुलिया ने गणपति के विसर्जन के दौरान आवाज के स्तर का परिक्षण किया। जिसमें इस साल बप्पा के विसर्जन के दौरान आवाज का स्तर पिछलें साल की अपेक्षा ज्यादा पाया गया।

फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक खबर के अनुसार सुमेरा अब्दुलाली का कहना है डेढ़ दिन की गणपति के विसर्जन के दौरान ध्वनि प्रदूषण काफी ज्यादा रहा। सुमेरा का कहना है की इस बार डेढ़ दिन की गणपति विसर्जन में जो ध्वनि का स्तर था वो पिछलें साल के गणपति के आखिरी दिन के विसर्जन के ध्वनि प्रदुषण से भी ज्यादा था।
शनिवार को ध्वनि का स्तर 116.8 डीबी था। जो बीते साल गणपति के 10 वें और आखिरी दिन विसर्जन से 11.4 डीबी ज्यादा था। आवाज के ये सारे सैंपल रात 10 बजे से लेकर मध्यरात्रि के 12 बजे तक लिये गए है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें