गोरेगांव - पूर्व हब मॉल स्थित बिग बाजार में हमेशा ही भीड़ रहती है। पर बीते तीन दिनों से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। मॉल परिसर में ऑफिस, प्रदर्शनी केंद्र हैं जिसके चलते लोग निकलते वक्त यहां से गृहउपयोगी वस्तुएं हर रोज खरीदकर लेकर जाते हैं। पर 500,1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के चलते यहां ग्राहकों में काफी कमी आई है।