Advertisement

761 दवाईयों पर वैट और एक्साईस रद्द


761 दवाईयों पर वैट और एक्साईस रद्द
SHARES

देश में दवा की कीमतों को कंट्रोल करनेवाली नियामक, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 761 दवाओं पर एक्साईस और वैट ड्यूटी हटा दी है। जिससे इन 761 दवाईयों के दाम जीएसटी लगने के बाद भी कम रहेंगे।
इन दवाईयों में ज्यादातर दवाईयां एचआईवी, मधुमेह, कैंसर और एंटीबायोटिक की है। मंगलवार को (एनपीपीए) ने इसका एलान किया। दरअसल 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने जा रही है जिससे कयास लगाए जा रहे थे की कुछ दवाईयां महंगी हो सकती है। हालांकी केंद्र सरकार ने ज्यादातर दवाईयों पर 5 से 12 फिसदी तक का ही जीएसटी लगाया है।

टेनेफोवीर (300mg) , लैमीवुडीन (300mg) और इफावरेन्ज (600mg) ते दाम 89.69 रुपये प्रति गोली तय की गई है तो वही एचआईवी के उपचार के लिए इस्तेमाल की जानेवाली दवा डैरुनवीर के एक गोली की कीमत 151.4 रुपये तय की गई है। जबकि, एटेंकवीर की एक गोली जो हेपेटाइटिस बी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है की की कीमतल 72.40 की गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें