Advertisement

घाटकोपर स्टेशन पर खुला एक रुपये वाला क्लिनिक


घाटकोपर स्टेशन पर खुला एक रुपये वाला क्लिनिक
SHARES

कुछ दिनों पहले रेलवे ने घोषणा की थी मंबई के पांच स्थानको पर 1 रुपये में चिकित्सा सेवा की शुरुआत की जाएगी। सोमवार को घाटकोपर स्थानक पर इस सस्ते चिकित्सा केंद्र का आधिकारिक रुप से उद्घाटन किया गया। ट्रेन से यात्रा करने वाले अब सिर्फ एक रुपया देकर रेलवे स्टेशन पर अपना इलाज करवा सकते हैं।

सेंट्रल रेलवे और 'मैजिक दिल' ने मिलकर घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर '1 रुपया क्लिनिक' शुरू किया है। जिसका आधिकारिक उद्घाटन सोमवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभू के हाथों किया गया। सेंट्रल रेलवे पर रोजाना 38 लाख यात्री सफर करते हैं, ऐसे में इस पहल के जरिए यात्रियों सहित आम लोगों को काफी फायदा मिल सकता है।

क्लिनिक पर ब्रांडेड दवाइयों पर मरीजों को 10 से 20 परसेंट और पैथोलॉजिकल टेस्ट पर 20 -25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इस क्लिनिक में स्किन, आई स्पेशलिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट मौजूद रहेंगे।

फिलहाल इसकी शुरुआत घाटकोपर स्टेशन पर हुई है, आने वाले समय में इसका विस्तार सेंट्रल और हार्बर लाइन के 18 स्टेशनों पर किया जाएगा। इसमें सायन, कुर्ला, वाशी , मुलुंड , ठाणे , दादर इत्यादि रेलवे स्टेशन शामिल हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें