Advertisement

मुंबई में आई भारी बारिश से नेशनल पार्क के सारे रिकॉर्ड बहाये


मुंबई में आई भारी बारिश से नेशनल पार्क के सारे रिकॉर्ड बहाये
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 29 और 30 अगस्त के दिन आसमान से आई तबाही ने जहा पूरे शहर हाहाकार मचा दिया था, तो वहीं मुंबई शहर की जान 103 किलो मीटर में फैले नेशनल पार्क में भी जल प्रलय ने तबाही मचाई। ढाई हजार से ज्यादा महत्वपूर्ण फाइलें 8फ़ीट पानी में बह गए जो कुछ बचे 2 फ़ीट से ज्यादा गीली मिट्टी में दब कर खराब हो गई। अब जो कुछ फाइलें बची है उसको सुखाने और रिकवर करने का काम जोर शोर से किया जा रहा है।

नैशनल पार्क के संचालक डी के ठाकरे ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से नैशनल पार्क के सारे आंकड़े पानी मे बह गए। 7 फ़ीट से ज्यादा पानी नेशनल पार्क के ऑफिस में भर गया जहाँ नेशनल पार्क की सभी महत्त्वपूर्ण फाइलें रखी जाती है , अब न पार्क का नक्शा सही सलामत बचा है, न पशुओं के रिकॉर्ड और न ही जमीन के कागजात।

नेशनल पार्क अथॉरिटी रिकार्ड को तैयार करने और रिकवर करने के लिए आर्किलॉजी विभाग की मदद लेने की सोच रही है, 200 से ज्यादा नेशनल पार्क के कर्मचारी व स्थानिक ग्रामीण लोग पानी और मिट्टी में डूब चुकी फाइलों को सुखाने का काम जोर शोर से कर रहे है।


नेशनल पार्क को देखने के लिए देश के अलग अलग कोनो से पर्यटक आते है कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है यहां, 103 किलो मीटर में फैले इस बड़े से जंगल मे अलग अलग प्रजाति के जीव जंतु शेर हिरण मगरमच्छ सांप सभी पाए जाते है, सारे ब्ल्यू प्रिंट, जमीन के महत्वपूर्ण कागजात, अकाउंट्स के डॉक्युमेंट्स, RTI के कागजात, महत्वपूर्ण नक्शे, सभी इस पानी मे बह गये या फिर खराब है।

हालाँकि यह तो बाद में ही पता चलेगा आखिर कितनी महत्यपूर्ण फाइलें खत्म हुयी कितनी बह गयी और कितनो का नुकसान हुआ।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें