Advertisement

सोमवार की बारिश में 4 लोगों की मौत


सोमवार की बारिश में 4 लोगों की मौत
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में शनिवार रात से ही लगातार बारिश शुरु है। सोमवार को हुई बारिश में चार लोगों की मौत हो गई। हालांकी मौसम विभाग का कहना है की आनेवाले 12 घंटो में बारिश और भी तेज हो सकती है। । दक्षिण मुंबई के मरिन लाइन्स में एमजी रोड पर मेट्रो सिनेमा के पास एक पेड़ गिरने के बाद रविवार को दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ठाणे के वाडोल गांव में सोमवार सुबह 2 घर में दिवार गिरने से 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई तो वही इस घटना में उसके माता पिता दोनों घायल हो गये। तो वही नवी मुंबई में फैजान सिद्दीकी (18), रेहान सिद्दीकी (18), अबिदी सिद्दीकी (35) नाम के तीन लोगों डुब गये थे, जिसमे से एक की लाश अभी तक बरामद की जा चुकी है।  

वडाला में गिरी इमारत की दीवार
दक्षिण मुंबई के वडाला इलाके में लॉयड्स एस्टेट की कंपाउंड दीवार का एक हिस्सा गिर जाने से 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा। इस हादसे के बाद इमारत में रहनेवाले लोगों को इमारत खानी करने का आदेश दे दिया गया है। तो वही दूसरी ओर इस पूरे मामले में दोस्ती बिल्डर पर मामला भी दर्हाज कर लिया गया है।लांकी मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम और स्थानिय नगरसेवक ने हादसे को लेकर बीएमसी पर निशाना साधा ।

यह भी पढ़े- मौसम विभाग का अंदेशा, 27 जून तक मुंबई में हो सकती है बारिश!

मुंबई पुलिस के अनुसार, जल भराव के कारण जेवीएलआर पुल, विक्रोली, खार, मालद सबवे और अंधेरी सबवे में यातायात धीमा हो गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें