Advertisement

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: हिंदू परिवार मनाता है मुहर्रम तो मुस्लिम परिवार है गणेश भक्त

10 साल से लेकर 15 साल के सभी धर्मों के यह बच्चे हर त्यौहार मिल जुल कर मनाते हुए यह एकता में अनेकता का संदेश देते हैं।

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:  हिंदू परिवार मनाता है मुहर्रम तो मुस्लिम परिवार है गणेश भक्त
SHARES

मुंबई से सटे पालघर के  नालासोपारा वेस्ट के हनुमान नगर में शिवशक्ति दर्शन बिल्डिंग के सभी बच्चो ने हर साल की तरह इस साल भी अपने खर्चे से और बिल्डिंग से चंदा जमा कर डेढ़ दिन की गणपति की स्थापना की और उसका विसर्जन किया।


बच्चों ने खुद मण्डप बनाया और साजो सामान से मण्डप को सजाया और पण्डित को बुलाकर आरती भी की, इसी तरह से मोहर्रम की छबील को भी बच्चो ने लगाया। बच्चो ने खुद छबील की सजावट की और पानी का मटका रखा।


15 अगस्त और 26 जनवरी को यह बच्चे झण्डारोहण का कार्यक्रम भी रखते आये है जिस में स्थानीय नगरसेविका को और बिल्डिंग के संम्मानित व्यक्ति के हाथों फ्लैग होस्टिंग करवाते आये हैं। 

10 साल से लेकर 15 साल के सभी धर्मों के यह बच्चे हर त्यौहार मिल जुल कर मनाते हुए यह एकता में अनेकता का संदेश देते हैं। गणपति पंडाल में सामाजिक सन्देश का यह बच्चे सन्देश भी देते हैं ।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें