Advertisement

बीमारी को दावत देता बदबूदार कचरा


बीमारी को दावत देता बदबूदार कचरा
SHARES

दहिसर - दहिसर पूर्व के शांतिनगर में बदबूदार कचरे का साम्राज्य फैला हुआ है। यहां नाली का कचरा बीएमसी ने म्हाडा कालोनी के सामने इकठ्ठा कर दिया है। एक हफ्ते से यह कचरा इसी जगह पर पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक बीएमसी ने इसे नहीं हटाया।

बता दें कि यह कचरा पिछले एक हफ्ते से पड़ा हुआ है और बदबू फैला रहा है। स्थानीय रहिवासियों ने इसकी शिकायत बीएमसी आर/उत्तर विभाग से की लेकिन अभी तक बीएमसी की तरफ से इस बदबूदार कचरे को नहीं हटाया गया। यही नहीं इसी रास्ते से ही थोड़ी दूर पर बने सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे भी आते जाते हैं। लोगों को बदबूदार कचरे के कारण आने जाने में काफी तकलीफ तो हो ही रही है साथ ही बीमारी बढ़ने की भी आशंका फ़ैल रही है।

इस सम्बन्ध में बीएमसी आर/उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त विजय काम्बले से जब संपर्क किया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हम सब चुनाव में परेशान हैं और आप कचरे के चक्कर में पड़े हैं? इतना कहकर फोन काट दिया। जब अधिकारी ही इस तरह बेरुखी से जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं तो छोटे पारदर्शी कानून व्यवस्था की बात ही कैसे की जा सकती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें