Advertisement

चर्नी रोड का फुटपाथ बना आशियाना


चर्नी रोड का फुटपाथ बना आशियाना
SHARES

चर्नी रोड - चर्नी रोड के फुटपाथ पर कुछ लोगों ने अपना आशियाना बना रखा है। यह फुटपाथ पादचारी रास्ता होने के साथ ही यहां पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आती हैं। नागरिकों को सुरक्षित रास्ता प्रदान करने के लिए यहां पर फुटपाथ बनाया गया था। जिसपर बेघर लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। साथ ही ये लोग फुटपाथ पर ही फूलों का हार भी तैयार करते हैं। यात्रियों को फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं मिलने के कारण वे सड़क से होकर गुजरते हैं जिससे उन्हें खतरे का डर बना रहता है। पास ही हिंदूजा कॉलेज होने से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अलग ही परेशानी उठानी पड़ती है। एक यात्री दिवीश जैन का कहना है कि इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

इस पर मुंबई लाइव ने मुंबई के फुटपाथ का रिऐलटी चेक किया। रिऐलटी चेक देखने के लिए क्लिक करें

https://mumbailive.maharashtraalive.com/details/news/h/5/4261

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें