Advertisement

कांदिवली में बिजली का करंट लगने से 2 बच्चों की मौत

मृतक बच्चों का नाम तुषार झा और ऋषभ तिवारी है। ये दोनो सोमवार को रात के समय जब बारिश हो रही थी, तभी बारिश में भीगने के लिए घर से बाहर निकले।

कांदिवली  में बिजली का करंट लगने से 2 बच्चों की मौत
SHARES

मुंबई और मुंबई से सटे उपनगरों के अनेक भागों में सोमवार को जोरदार बारिश देखने को मिली। इस मौके पर कई मुंबईकरों ने बारिश में भीगकर इसका लुत्फ भी उठाया। पर दो बच्चों को बारिश में भीगना महंगा पड़ गया।  कांदिवली परिसर के पोईसर भाग में रहने वाले दो बच्चों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है।

चॉल के सामने भरा था पानी

मृतक बच्चों का नाम तुषार झा और ऋषभ तिवारी है। ये दोनो सोमवार को रात के समय जब बारिश हो रही थी, तभी बारिश में भीगने के लिए घर से बाहर निकले।  ये दोनों बच्चे चॉल के रहिवासी थे, जिसकी वजह से इनके घरों के सामने बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था। यहीं पर उन्हें बिजली का करंट लगा और इनकी दुखद मौत हो गई। 

लोहे की सीढ़ी और करंट ने ली जान

बारिश के पानी में भीगने के लिए एक साथ 3 बच्चे घर से बाहर निकले थे। बारिश के दौरान बिजली का तार टूटकर चॉल की एक लोहे की सीढ़ी में गिर गया था, इसी सीढ़ी पर जब बच्चे आए तो उन्हें करंट लगा। इसी बीच एक बच्चे की जान भी बच गई।इस घटना की जानकारी रहिवासियों ने पुलिस को दी। पर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के  बाद से परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें