Advertisement

भारत में हर साल 81 लाख रोजगार पैदा करने की जरुरत!

वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है

भारत में हर साल 81 लाख रोजगार पैदा करने की जरुरत!
SHARES

वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत को अपनी रोडगार दर को बरकरार रखना है तो इस हर साल लगभग 81 लाख रोजगार पैदा करने होंगे। इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक ने देश की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.3 फीसदी रहने की उम्मीद है। जिसके अगले दो वर्षों में बढ़कर 7.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। हालांकी वर्ल्ड बैंक ने कहा की भारत पर नोटबंदी और जीएसटी का नकारात्मक असर खत्म हो चुका है।


देश की वृद्धि दर 2019-20 और 2020-21 में बढ़कर 7.5 फीसदी 

इसके साथ ही रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि देश की वृद्धि दर 2019-20 और 2020-21 में बढ़कर 7.5 फीसदी हो जाएगी। भारत को वैश्विक वृद्धि का फायदा उठाने के लिए निवेश और निर्यात बढ़ाने का सुझाव दिया है। दरअसल, मोदी सरकार के दो अहम फैसलों नोटबंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था में काफी उथलपुथल पैदा की है। जिसके कारण नोटबंदी और जीएसटी के शुरुआती समय में देश को काफी आर्थिक स्थिती का नुकसान उठाना पड़ा था।


 रिटर्न भरने का एक नया फॉर्म 

मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर दोनों सेक्टर पर इसका प्रभाव हुआ था। जीएसटी की जटिलताओं की वजह से बड़ी तादाद में कारोबारयों ने आयकर रिटर्न नहीं भरा। लिहाजा सरकार ने हालही में रिटर्न भरने का एक नया फॉर्म जारी किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें