Advertisement

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: रेलवे भर्ती के लिए बढ़ाई गयी उम्मीदवारों की उम्र सीमा

भारत के कई स्थानों पर बेरोजगारों द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने सोमवार को विभिन्न पदों पर नियुक्ति की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: रेलवे भर्ती के लिए बढ़ाई गयी उम्मीदवारों की उम्र सीमा
SHARES

आखिरकार सरकार ने बेरोजगारों की सुन ही ली। भारत के कई स्थानों पर बेरोजगारों द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने सोमवार को विभिन्न पदों पर नियुक्ति की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी। यही नहीं रेलवे ने एक और सौगात देते हुए क्षेत्रीय भाषाओं में भी भर्ती परीक्षा लेने का विकल्प उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।


हुई अपर एज में बढ़ोत्तरी

रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि सामान्य श्रेणी में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की उम्र सीमा 28 से बढ़ा कर 30 कर दी गई है। साथ ही इन पदों पर ओबीसी के लिए 31 वर्ष से उम्र सीमा बढ़ाकर 33 कर दी गई है। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के लोगों के लिए उम्र सीमा 33 साल से बढ़ाकर 35 साल कर दिया गया है। इसी तरह से ग्रुप डी परीक्षाओं में भी सामान्य श्रेणी में उम्रसीमा 28 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। जबकि ओबीसी वर्ग में उम्र सीमा 34 से बढ़ाकर 36 कर दी गयी साथ ही एससी-एसटी में भी उम्रसीमा 36 से बढ़ाकर 38 कर दी गई है। 

10वीं के साथ ITI

ग्रुप सी लेवल वन के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही ITI भी किया होना अनिवार्य है। तो वहीं लेवल टू के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 10वीं पास होने के साथ-साथ ITI, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग होना आवश्यक है। ग्रुप सी लेवल (पूर्व में ग्रुप डी) और ग्रुप सी लेवल द्वितीय श्रेणी के पद शामिल हैं। रेलवे ने यह भी बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को उनके स्थानीय भाषाओं में भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। 


मुंबई के लिए 4 हजार रिक्तियां

देश भर में जारी किये गए 90 हजार इन रिक्तियों में मुंबई के लिए 4625 रिक्तियां जारी की गयीं हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड वेबसाइट के जरिए जनवरी और फरवरी में ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया था। कोई भी अभ्यर्थी अधिक जानकरी के लिए http://www.rrbmumbai.gov.in पर लॉगिन करके अधिक जानकारी ले सकता है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें