Advertisement

जाएं तो जाएं कहां...?


SHARES

जोगेश्वरी - जोगेश्वरी रेलवे कार्यालय के नजदीक इंदिरा नगर के रहिवासी संघ के 120 घर तोड़क कार्रवाई का किसी भी वक्त शिकार हो सकते हैं। 1975 से यहां पर ये लेग रह रहे हैं। परंतु रेलवे की तरफ से इन्हें बार बार घर खाली करने का नोटिस भेजा जा रहा है। यह जमीन रेलवे के अंतर्गत आती है, या नहीं इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रहिवासी रेलवे के इस निर्णय से काफी व्यथित हैं, उनके सामने सवाल है कि अब वे जाएं तो जाएं कहां?
रहिवासियों का कहना है कि पूर्नवसन और घरों का सर्वेक्षण करने के विषय में सरकार ने न्यायालय में प्रतिज्ञापत्र सौंपा था, जिसके चलते तोड़क कार्रवाई अभी तक स्थगित रही। रहिवासियों की मांग है कि उनका पुनर्वसन जोगेश्वरी में किया जाए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दया की गुहार लगाई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें