Advertisement

शिवसेना नेता की मांग, आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदला जाए


शिवसेना नेता की मांग, आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदला जाए
SHARES

मुंबई - 30 साल तक भारतीय समुद्री सीमा का प्रहरी रहे भारतीय नौसेना का विमान वाहक पोत आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदलने की मांग बीएमसी में उठी। इस मांग को उठाया शिवसेना नेता यशवंत जाधव ने।

यशवंत जाधव ने देश के समुद्रों के किनारे बसे हुए सभी राज्यों से अपील की कि आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदलने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए। जाधव ने इस काम में नेवी वालों के सहयोग की भी अपेक्षा की।

आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदलने की मांग राहूल शेवाले ने भी की थी। इसके लिए बीएमसी बजट में एक निधि को पास किया गया था लेकिन उस निधि का उपयोग नहीं किया जा सका जिससे विराट को भंगार वाले को बेचना पड़ा था। अब देखने होगा कि बीएमसी की इस पहल से आईएनएस विराट को क्या नई जिंदगी मिलती है या नहीं।

बता दें कि भारतीय समुद्री सीमा में 30 साल तक नौकरी करने के बाद आईएनएस विराट को 5 मार्च को रिटायर कर दिया गया। कई लोगों ने इसे म्यूजियम में बदलने की मांग की थी तो आंध्रप्रदेश ने इसे खरीद कर होटल बनाने की बात कही थी जिसे नेवी ने मना कर दिया था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें