Advertisement

मैनहोल में बाइक गिरने का वीडियों- जालना का वीडियों चेंबूर के नाम से वायरल

इस वीडियों को चेंबूर के नाम से वायर किया जा रहा था, जिसके बाद से इंटरनेट पर लोगों ने बीएमसी को खरी खोटी सुनाना शुरु कर दिया।

मैनहोल में बाइक गिरने का वीडियों- जालना का वीडियों चेंबूर के नाम से वायरल
SHARES

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दिख रहा था की जैस कुछ लोग मैनहोल में फंसी एक बाइक को हाथ लगाकर खिंच रहे है। ये बाईक पूरी तरह से मैनहोल के अंदर पानी में डूब गई थी।  जिसके बाद तीन से चार लोग इस बाईक को हाथ खिंचकर बाहर निकाल रहे थे।  इस वीडियों को चेंबूर के नाम से वायर किया जा रहा था, जिसके बाद से इंटरनेट पर लोगों ने बीएमसी को खरी खोटी सुनाना शुरु कर दिया।

जब बीएमसी ने इस वीडियों की पड़ताल शुरु की तो पाया की इसे किसी शख्स ने अपलोड किया था और जिसनें अपलोड किया था उसने बताया की ये वीडियों जालना का है। लगभग एक हफ्ता पहले जालना में आई बारिश के दौरान बाईक के साथ ये हादसा हुआ था। जिसके बाद कुछ लोग मिलकर बाीक को बाहर निकाल रहे थे।  जालना के इस वीडियों को चेंबूर के वीडियों के नाम से मुंबई में फैलाया जा रहा था।  

जैसे ही बीएमसी ने इसकी पुछताछ शुरु की वैसे ही शख्स ने इस वीडियों को डीलीट कर दिया।  

यह भी पढ़े- पायल तडवी आत्महत्या मामले से पहले, नायर अस्पताल को रैगिंग की 4 शिकायतें मिली- आरटीआई

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें