Advertisement

उड़ते विमान में झगड़ा करने वाले पायलट पर हुई कार्रवाई, नौकरी से निकाला गया


उड़ते विमान में झगड़ा करने वाले पायलट पर हुई कार्रवाई, नौकरी से निकाला गया
SHARES

अभी हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी थी कि जेट एयरवेज के उड़ते हुए विमान में पायलट और उसकी को पायलट ने झगड़ा कर लिया और कॉकपिट छोड़कर बहार निकल गए. इस पर अब सख्त एक्शन लिया गया है. जेट एयरवेज ने मंगलवार को झगड़ने वाले दो पायलट्स को नौकरी से निकाल दिया। यह विमान लंदन से मुंबई आ रहा था और यह झगड़ा उड़ान के दौरान ही घटी थी.


हवा में ही होने लगी लड़ाई 

मामला 1 जनवरी का है। जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W119 लंदन से मुंबई आ रही थी। बताया जाता है कि इस विमान में पायलट और उसकी सहयोगी महिला को-पायलट जेट एयरवेज की कॉकपिट में हमेशा की तरह मौजूद थे, यही नहीं ये दोनों रिश्ते में लिव-इन पार्टनर भी थे। जब विमान उड़ा और तेज गति से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा था तभी इन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और बात इतनी बढ़ी कि पायलट ने महिला को-पायलट पर हाथ उठा दिया।


दोनों पायलट सीट छोड़कर आ गए बाहर 

महिला पायलट रोने लगी और बीच हवा में ही कॉकपिट छोड़ बहार आ गयी. इतने में कॉकपिट से पायलट मदद के लिए को-पायलट बुलाने का सिग्नल देने लगा लेकिन महिला को-पायलट अंदर जाने से इनकार कर रही थी. लोगों की सांस तब और भी अटक गयी जब पायलट भी कॉकपिट छोड़ कर बाहर आ गया. और दोनों महिला और पुरुष पायलट आपस में झगड़ने लगे.  दोनों के झगड़े को किसी तरह से शांत करा कर केबिन क्रू ने इन्हे अंदर भेजा लेकिन कुछ ही मिनट में महिला फिर से रट हुए वापस बाहर आ गई. जिसे फिर से केबिन क्रू ने समझाकर वापस कॉकपिट में भेजा। आखिर फिल्मी ड्रामे के बीच किसी तरह से फ्लाइट की मुंबई में सेफ लैंडिंग कराई गई।


की गयी कार्रवाई 

इससे पहले, मामला सामने आने के बाद एयरलाइन ने दोनों पायलट को डयूटी से हटा दिया था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए‌‌‌‌) ने भी कार्रवाई करते हुए मेल पायलट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। साथ ही फीमेल पायलट को ग्राउंड अटैच कर दिया गया। बताया जाता है कि इस फ्लाइट में केबिन क्रू और पायलट टीम के 14 सदस्यों समेत कुल 324 लोग सवार थे।

 

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि 

जेट एयरवेज ने अपने बयान में पायलट और को-पायलट की लापरवाही को मानते हुए कहा कि जेट एयरवेज के लिए यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सबसे अहम है।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें