Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे प्रदीप नंद्राजोग

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले नंद्राजोग 23 फरवरी 2020 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर तैनात रहेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे प्रदीप नंद्राजोग
SHARES

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की सिफारिश को माने करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदीप नंद्राजोग की नियुक्ति का आदेश दिया। इस बारे में केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

6 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश
बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नरेश हरिशचंद्र पाटिल के 6 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनके बाद उनेक स्थान पर मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंद्राजोग पदभार ग्रहण करेंगे। नंद्राजोग का साल 2017 अप्रैल महीने में दिल्ली हाईकोर्ट से तबादला हुआ था, उसके बाद उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में पदभार ग्रहण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयीं। राजस्थान में वे दो साल तक चीफ जस्टिस रहे। 

2020 तक रहेंगे मुख्य न्यायाधीश
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले नंद्राजोग 23 फरवरी 2020 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर तैनात रहेंगे। 22 सालों तक एडवोकेट के रूप में अपनी सेवा देने के बाद 14 साल तक वे दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायधीश के रूप में अपनी सेवा दी। उसके बाद उनका तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य व्यायाधीश के रूप में कर दिया गया। इसके पहले दिसंबर महीने में सर्वोच्च न्यायालय में उनकी नियुक्ति करने का निर्णय कॉलेजियम ने लिया था लेकिन जनवरी महीने में इस निर्णय को रद्द कर दिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें