Advertisement

कमला मिल आग हादसा: संसद में भिड़े किरीट सोमैया और अरविंद सावंत, जया बच्चन ने बताया भूलभुलैया

किरीट सोमैया ने इसे बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही बताया।

कमला मिल आग हादसा: संसद में भिड़े किरीट सोमैया और अरविंद सावंत, जया बच्चन ने बताया भूलभुलैया
SHARES

 कमला मिल आग हादसे की गर्मी दिल्ली में भी देखने को मिली। आग हादसे को लेकर संसद में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के बीच नोंकझोंक हो गयी। सोमैया ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार बीएमसी को ठहराते हुए कहा यह बीएमसी की लापरवाही का नतीजा है तो वहीं अरविंद सावंत ने इस हादसे की न्यायायिक जांच की मांग की।

सोमैया ने घेरा सावंत को 

आपको बता दें कि कमला मिल हादसे को लेकर किरीट सोमैया ने शिवसेना को घेरने की कोशिश की, उन्होंने इसे बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही बताया। बीएमसी में शिवसेना की सत्ता है उसी पार्टी के सांसद अरविन्द सावंत ने बीएमसी का बचाव किया। सावंत ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए। इसी बात को लेकर शिवसेना और बीजेपी के इन दोनों नेताओं में तीखी बहस हो गयी।

जया बच्चन ने बताया भूलभुलैया

इसी मुद्दे पर राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने कमला मिल भूलभुलैया कहा, उन्होंने संसद में कहा कि कमला मिल कंपाउंड एक भूलभुलैया की तरह है और वहां बेहद ही संकरी गलियां हैं। इसलिए वहां पर लापरवाही हुई है। 

गौरतलब है कि गुरुवार आधी रात को कमला मिल कंपाउंड के वन-अबव पब और मोजो पब में भीषण आग लग जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। हालांकि आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया लेकिन पब के अंदर काफी लोगों के होने के कारन हादसे में कई  लोगों की जान चली गयी।

 

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें