Advertisement

मई के महीने में किया गया था 'क्लब' के अनधिकृत बांधकाम का निर्माण !

बीएमसी ने इस अवैध बांधकाम के लिए पब को कई बार नोटिस भेजा था।

मई के महीने में किया गया था 'क्लब' के अनधिकृत बांधकाम का निर्माण !
SHARES

कमला मिल में नव अबोव क्लब में कल रात आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की इस क्लब के अनधिकृत बांधकाम को बीएमसी ने तोड़ दिया था , जिसके बाद क्लब ने मई महीने में फिस से इस अवैध बांधकाम का निर्माण कराया। इस अवैध बांधकाम पर बीएमसी की ओर से नोटिस देने के बाद भी बांधकां को नहीं हटाया गया।


कमला मिल्स में लगी आग पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख !


कमला मिल के वन अबोव क्लब में आग लगने के बाद अब इस परिसर के सभी होटल और रेस्टोरेंट की जांच की जाएगी तो वही दुसरी ओर इस परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही जितने भी अवैध बांधकाम निर्माण है उनको भी तोड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जी/ दक्षिण विभागा के सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले ने इसकी जानकारी मुंबई लाइव को दी।


आग पर शुरु हुई राजनीति !


वन अबोव क्लब के पास जरुरी इजाजत थे, लेकिन जिस जगह पर आग लगी वह अवैध निर्माण था इसलिए इस हादसे के लिए रेस्टोरेंट मालिक के उपर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 27 मई 2017 को इस अवैद बांधकाम का निर्माण किया गया था। जिसके बाद बीएमसी ने 4 अगस्त और 22 सितंबर को होटल को नोटिस भेजा था।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें