Advertisement

कमला मिल आग हादसा : सीएम ने दिया जांच का आदेश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

लोअर परेल स्थित कमला मिल में लगी से 14 लोगों की मौत हो गयी जिनमें 11 महिला और 3 पुरुष हैं।

कमला मिल आग हादसा : सीएम ने दिया जांच का आदेश, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
SHARES

लोअर परेल स्थित कमला मिल में लगी आग से 55 जख्मी हो गए और 14 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में  11 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करने के आदेश दिया।

सीएम ने दिया जांच का आदेश

मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के प्रति दुःख प्रकट करते हुए उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बीएमसी कमिश्नर से सारी जानकारी प्राप्त करने और मामले की जांच करने और दोषियों के प्रति कार्रवाई करने की भी बात कही।

Disturbing to know about the loss of lives in unfortunate #KamalaMills fire incident in Mumbai.
My thoughts are with the families who lost their loved ones and prayers for the speedy recovery of the injured.
Directed the BMC Commissioner to conduct an in-depth enquiry.

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 29, 2017 ">

Disturbing to know about the loss of lives in unfortunate #KamalaMills fire incident in Mumbai.
My thoughts are with the families who lost their loved ones and prayers for the speedy recovery of the injured.
Directed the BMC Commissioner to conduct an in-depth enquiry.

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 29, 2017


बीएमसी पर कार्रवाई होगी?

बीएमसी पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना काबिज है। इस मामले में बीएमसी की भी लापरवाही कहीं न कहीं सामने आ रही है। अब सवाल उठता है कि क्या सरकार बीएमसी के प्रति कोई कड़ा रुख अख्तियार करेगी?

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें