Advertisement

कमला मिल आग हादसा : चश्मदीद ने बताया चिंगारी ने ली 14 लोगो की जान

चश्मदीद ने बताया कि यह आग हुक्का से निकली एक चिंगारी से लगी।

कमला मिल आग हादसा : चश्मदीद ने बताया चिंगारी ने ली 14 लोगो की जान
SHARES

कमला मिल आग हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, इस पर अभी जांच चल रही है, लेकिन एक चश्मदीद ने जो बताया है उसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। चश्मदीद ने बताया कि यह आग हुक्का से निकली एक चिंगारी से लगी।


चिंगारी लगने से भड़की आग

मोजोस ब्रिस्टो पब में हुक्का से निकली एक चिंगारी एक परदे पर गिरी जिससे आग लग गई। जब आग लगी तो वहां 150 से अधिक लोग थे, सभी लोग पिए हुए थे। बाहर निकलने का रास्ता काफी संकरा था, लोगों की भीड़ बढ़ती चली गयी जिससे काफी लोग आग की चपेट में आ गए।

चश्मदीद , प्रतिक ठाकुर


और भी लोगों की जा सकती थी जान 

प्रतिक कहते हैं कि जब आग लगी तो उन्हें उनकी पत्नी तोरल कहीं नजर नहीं आई, तो वे फिर से पब के अंदर गए। अंदर जाने के बाद उन्हें उनका साला मयंक मिला और उसने बताया कि अंदर तोरल नहीं है। इसके बाद हम लोग बाहर आ गए। वे आगे कहते हैं कि उनका 8 से 9 लोगों का एक ग्रुप था लेकिन किसी को नहीं पता कि उस समय कौन कहां किस अवस्था में है।

जख्मी प्रतिक के चेहरे पर हादसे का डॉ अभी तक साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आग से बचने के  लिए तोरल का एक और भाई डीजे वाले के साथ बाथरूम में घुस गया था, गार्ड उन्हें बाहर नहीं आने दे रहे थे लेकिन वे जल्द ही बाहर आ गए। अगर वे कुछ देर तक और रुकते तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें